हमीरपुर 11 अगस्त। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मति तिहरा के आंगनवाड़ी केंद्र सियूणी में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में पंचायत प्रधान पुष्पा देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बेटियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने तथा उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और कई अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया। पोषण अभियान की खंड समन्वयक रीता कुमारी ने अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को 1000 गोल्डन दिनों में अपना तथा अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने बेटी है अनमोल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, महिला स्वयं रोजगार योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और शगुन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पंचायत प्रधान ने शिविर के आयोजन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी का धन्यवाद किया। शिविर में पंचायत सदस्य मोनिका देवी, महिला मंडल प्रधान मीना ठाकुर, भावना देवी, शीला देवी, रमा देवी, सोनिका, कौशल्या, संध्या देवी, कमला देवी, राजकुमारी, अमरोहा देवी, ज्योति कुमारी, संजना, संध्या, महेंद्र कौर, अंजू बाला, अनीता, रानी, राधा, शालू, सोमवती, राजकुमारी पठानिया, उषा कटोच, निधि, अंजना और सरोज सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा वर्कर्स भी उपस्थित थीं।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग