हमीरपुर 15 जनवरी। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए जा रहे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काले अंब में भी आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी तथा उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पंचायत प्रधान निर्मला डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निर्मला डोगरा ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। निर्मला डोगरा ने सभी पंचायतवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है, ताकि वे इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
himachaltehalakanews
More Stories
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित
हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव