हमीरपुर 22 जुलाई। आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों या संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक पुरस्कार आरंभ किए गए हैं। सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से आरंभ किए गए ये पुरस्कार हर वर्ष दिए जाएंगे। ये पुरस्कार पिछले वित्त वर्ष के दौरान आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस वर्ष के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक वेबपोर्टल अवार्ड्स.जीओवी.इन awards.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में इस पुरस्कार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने वाले लोग या संस्थाएं पुरस्कार के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकें।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व