January 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइज़र व जीटीओ के लिए साक्षात्कार 23, 24, 25 व 26 मई को, जानिए कहां!

ऊना, 20 मई :- मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड हेतू सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइज़र, जीटीओ के विभिन्न पद भरें जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय हरोली, 24 मई को उप रोजगार कार्यालय अंब, 25 मई को जिला रोजगार कार्यालय ऊना व 26 मई को उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड कम्पनी को 150 अभ्यार्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या इससे अधिक होने के साथ-साथ आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 16, 500 से 19 हज़ार रूपये, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस व पेंशन दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साईज़ फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7807306334 पर सम्पर्क किया जा सकता है।