November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सुरेश कुमार ने सुख आश्रय योजना के पात्र बच्चों को बांटे प्रमाण पत्र

भोरंज 10 जनवरी। विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां ‘सशक्त महिला’ योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरुकता शिविर की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 10 बेसहारा बच्चों को पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री शगुन योजना की 3 लाभार्थियों को कुल 93 हजार रुपये के राशि हस्तांतरण पत्र और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 26 लाभार्थियों को कुल 5.46 लाख रुपये की राशि की एफडी के दस्तावेज भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना बेसहारा बच्चों, परित्यक्त महिलाओं और निराश्रित बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी। सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना इन उपेक्षित बेसहारा लोगों को भौतिक सुख साधन, उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास के अवसर प्रदान करके सम्मानजनक जीवन यापन के लिए अवसर प्रदान करेगी। बेसहारा बच्चों के लिए स्टार्टअप जैसी व्यवस्था के लिए वित्त पोषण की सुविधा के साथ-साथ विवाह अनुदान के रूप में दो लाख रुपये और गृह निर्माण हेतु तीन बिस्वा भूमि के अतिरिक्त गृह निर्माण अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये की सहायता राशि की व्यवस्था कारवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरगामी सोच के तहत सभी वर्गों के उत्थान व विकास के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर विधायक का स्वागत करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि विकास खंड भोरंज में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 7 तथा 18-27 वर्ष आयु वर्ग के 38 युवाओं को प्रतिमाह 4000 रुपये प्रति माह लाभ देने बारे अनुशंसा की गई हैै।