चंबा: ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा श्री सुभाष चंद कटोच आज (सोमवार) को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।श्री सुभाष चंद कटोच ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 35 साल तक विभिन्न पदों पर सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं ।जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय ऊना से 1988 से विभाग में अपनी सेवाएं आरंभ करने के उपरांत उन्होंने जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय केलांग, धर्मशाला व सोलन में भी अपनी सेवाएं दी।श्री सुभाष कटोच ने धर्मशाला से 2016 में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं देने के उपरांत अप्रैल 2022 से निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचना अधिकारी के पद पर सेवाएं दी। जिला लोक अधिकारी केलांग के बाद जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा में सेवाएं देने के बाद वे आज सेवानिवृत्त हुए हैं।कार्यक्रम में श्री सुभाष कटोच की धर्मपत्नी सुनीता कटोच , बेटी शगुन कटोच, बेटा क्षितिज कटोच और रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी संजय चौहान, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष कुमार, जमीत ठाकुर, सुशील कुमार, संदीप चौधरी , उतम सिंह, प्रकाश चंद, धर्म चंद , अंकुश, दिनेश, मुकेश ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व