ऊना, 11 दिसम्बर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 21 पद बैच वाईज भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी में 11 पद जनवरी, 2010 बैच, एससी के 3 पद अक्तूबर, 2010, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 2 पद जून, 2013 पद, ओबीसी के 4 पद अक्तूबर, 2010 बैच तथा ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता श्रेणी में 1 पद अक्तूबर, 2016 बैच में से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग अभ्यर्थी जो बैच व श्रेणी में पात्र है और जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नही करवाया है वे 13 दिसम्बर तक संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https//eemis.hp.nic.in में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा