उद्योग मंत्री हर्षबर्धन चौहान ने कहा की कल दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राजीव शुक्ला की हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुखु उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों, सी पी एस पार्टी अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आने वाले लोकसभा चुनावों की रणनीति के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा और बाकी राज्यों के नेताओं के साथ भी इस तरह की बैठकों का पार्टी हाई कमान द्वारा आयोजन किया जाएगा। ढल्ली टनल का जो कल उद्धघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उससे यंहा पर ट्रेफिक जाम से काफ़ी राहत मिलेगी इस सुरंग का शिलान्यास कांग्रेस की सरकार ने ही रखा था भाजपा की सरकार इसे पांच सालो में पूरा नहीं कर पाई थी और अब कांग्रेस की सरकार ने इसे जनता को समर्पित किया हे जिससे लोगों को काफ़ी लाभ होगा। प्रदेश में अब 74 स्टोन क्रेशरो ने अपनी ओपचारिकताए पूरी कर ली हे और अब उनह खोल दिया गया हे और जो 25 से 30 नहीं खुले हे वे भी अपनी ऊपचारिकताये पूरी कर रहे हे और अब रेत और बजरी के दाम भी प्रदेश में सामान्य हो गए हे। उद्योगो के लिए जो बिजली के दाम बढ़ाए गए है वह सामान्य है और मुख्यमंत्री ने इसे कम करने की बात आने वाले समय में कही हे। प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार उद्योपतियों के हितों का हमेशा ध्यान ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा