March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्थानीय निधि लेखा समिति का 13 अक्तूबर को होगा चंबा प्रवासलेखा परीक्षा

चंबा,12 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति 13 अक्तूबर को सभापति इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में चंबा प्रवास पर रहेगी । स्थानीय निधि लेखा समिति में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, राजेंद्र राणा, होशियार सिंह, डीएस ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, पूर्ण चंद ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, हरीश जनार्था सदस्य हैं। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर कार्य स्थलों का प्रवास करेगी।इसके साथ दोपहर 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य लेखा परीक्षा विभाग के तहत आने आने वाले संस्थानों,बोर्डों, स्वायत्त ,अर्ध- स्वायत्त निकायों , विकास प्राधिकरणों की लेखा परीक्षा के ऑडिट पैरों की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। समिति के सभापति एवं सदस्यों का 13 अक्तूबर को रात्रि ठहराव ड़लहौजी रहेगा । समिति 14 अक्तूबर को सुबह हमीरपुर के लिए प्रवास करेगी ।