November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्वच्छता के लिए 15 को विशेष ग्राम सभा में तय करें प्राथमिकताएं: उपायुक्त अमरजीत सिंह

हमीरपुर 13 सितंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े के मद्देनजर 15 सितंबर को जिला हमीरपुर की सभी 248 ग्राम पंचायतों में भी विशेष ग्राम सभा होगी। उन्होंने जिला के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से इस विशेष ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित सभी प्राथमिकताएं तय करने की अपील की है। उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इस विशेष ग्राम सभा में नए प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा-2024 के दौरान जलस्रोतों की सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन और अन्य संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की जाएगी। अमरजीत सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं परिसरों की सफाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 18 और 19 सितंबर को अभियान को मुख्य फोकस जलस्रोत रहेंगे। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतें, शहरी निकाय तथा जल शक्ति विभाग स्थानीय सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों इत्यादि के सहयोग से जलस्रोतों की सफाई करवाएंगे। 20 और 21 सितंबर को प्लास्टिक के कचरे के एकत्रीकरण के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। 22 और 23 सितंबर को गांवों में कूड़े वाले स्थानों, सार्वजनिक शौचालयों और अन्य स्थानों की सफाई की जाएगी तथा आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। जबकि, 24 सितंबर को वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 से 29 सितंबर तक सफाई कर्मचारियों और सफाई मित्रों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा। 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक विभिन्न स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायतीराज संस्थाओं मंे जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी तथा स्वच्छता की शपथ ली जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने वालों को 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पुरस्कृत किया जाएगा।