January 7, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के पद

ऊना, 3 जनवरी। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पद बैच आधार पर भरें जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स के पदों हेतू अनारक्षित वर्ग में 12 पद दिसम्बर 2010 बैच तक, अनारक्षित वर्ग की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 3 पद दिसम्बर 2012 बैच तक, एससी श्रेणी में 4 पद जून 2011 बैच तक, एससी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2016 बैच तक, एससी की डब्ल्यूएफएफ श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2017 बैच, ओबीसी श्रेणी में 5 पद दिसम्बर 2012 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2014 बैच तक और एसटी श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2015 बैच से भरे जाएंगे।उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच व श्रेणी से पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 8 जनवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।