हमीरपुर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व बड़सर से काँग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया व वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नगर परिषद हमीरपुर को नगर निगम बनाकर माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह साबित कर दिया है कि वह हमीरपुर के चहुंमुखी विकास में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ेंगे और इस बात को उन्होंने समय-समय पर साबित किया है जिसमें हमीरपुर में 95 करोड रुपए के साथ बन रहा अंतरराज्य बस अड्डा , हमीरपुर शहर का सौंदर्य करण, हमीरपुर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करोड़ों रुपए देना , उनकी इस प्रतिबद्धता को हमीरपुर की जनता के प्रति जताता हैl
ढटवालिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो विकास नगर परिषद के रहते हुए हमीरपुर क्षेत्र में करवाया उसके बड़े स्वरूप में नगर निगम बनने के बाद बढ़ाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को विकसित सुंदर और अन्य सामाजिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा हम माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के आभारी हैं कि उन्होंने जिला हमीरपुर को ना केवल नगर निगम बल्कि हमीरपुर के वर्षों पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो नए पाठ्यक्रम कंप्यूटर इंजीनियरिंग, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का डिप्लोमा शुरू करवाया और साथ ही साथ कामगार कल्याण बोर्ड के मुख्य ऑफिस को हमीरपुर में स्थापित करना भी एक बड़ी उपलब्धि है lऔर सबसे बड़ी बात लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिछले दिनों कार्डियोलॉजी विभाग की शुरुआत की घोषणा करी थी और उस घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए पिछले हफ्ते ही यहां पर कार्डियोलॉजिस्ट ने ज्वाइन भी कर लिया है और सुचारू रूप से ओपीडी दिल के मरीजों की शुरू कर दी हैl इसके साथ ही यह पहली बार पूरे भारतवर्ष में होने जा रहा है कि डब्ल्यू एच ओ के मानक स्वरुप डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती उनके हिसाब से मेडिकल कॉलेज में की जा रही है जो के माननीय मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के हित में बहुत बड़ा कदम हैl और इसी के तहत माननीय मुख्यमंत्री ने 30 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के पद और 326 पैरामेडिकल जिसमें स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, वार्ड बॉय सम्मिलित है के पद स्वीकृत कर हमीरपुर को बहुत बड़ी सौगात दी है l
सुभाष ढटवालिया ने बताया कि बड़सर को एक सौ बत्तीस करोड़ की पानी की योजना,
बाबा बालक नाथ के सौन्दर्यकर्ण के लिये पेंसठ करोड़ की स्वीकृति, बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग का सब डीविजन,सलौनी दियोड़सिद्ध सड़क का निर्माण,अग्निशमन केंद्र के भवन सबा चार करोड़ सेतैयार,132केवी स्टेशनकोटला,मिनीसचिवालय बड़सर औऱ अब बड़सर को नगर पँचायत बनाना,इस अवसर पर काँग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं मनजीत सिंह डोगरा,कमल पठानियाँ, पवन कालिया,संजय शर्मा,राजेश बन्याल, बीडीसी डैनी जसवाल,नरेश लखनपाल,विपन ढटवालिया,कैप्टन सोनी,अरविन्द बन्याल, व अन्य वरिष्ठ काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का तहे दिल से आभार व्यक्त कियाl
himachaltehalakanews
More Stories
दियोटसिद्ध के दुकानदारों को दी जाएगी खाद्य सुरक्षा की ट्रेनिंग : अमरजीत सिंह
गुटबाजी में बंटा महासंघ न मजबूत न कर्मचारी हितैषी: तारा सिंह
एनजीजी पॉवर टेक पोलियां बीत में भरे जाएंगे 28 पद