हमीरपुर : हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भगेटू में 100% दिव्यांग राजन कुमार के घर की दीवार गिर गई। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। राजन कुमार अपने 80 वर्षीय वृद्ध माताजी के साथ रहते हैं, और परिवार के मात्र दो सदस्य हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, और घर में कमाई का कोई साधन नहीं है। स्थानीय पंचायत के प्रधान अजय चंदेल और स्थानीय हल्का पटवारी को भी अवगत कराया और मौका देखा राजन कुमार का घर काफी समय से जर्जर अवस्था में था। इस बारे में उन्होंने कई बार सरकार और प्रशासन को अवगत कराया था। आपदा के समय घर की स्थिति को देखते हुए पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट भी तैयार की थी। इसके बाद राजन ने सरकार के समक्ष कई बार अपनी गुहार लगाई और यहां तक कि माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।इसके बावजूद, आज तक राजन कुमार को कोई ठोस सहायता नहीं मिली है। उनके अनुरोध और पत्राचार के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। आज तक राजन कुमार को आश्वासन के तौर पर सिर्फ पत्राचार ही मिले हैं। अब, राजन कुमार ने एक बार फिर प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें घर बनाने के लिए शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे और उनकी वृद्ध माता सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।हम सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि दिव्यांग राजन कुमार के मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करें।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल प्रदेश मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री
ग्रामीण क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है परमार्थ स्कूल : कैप्टन रणजीत सिंह
हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर व्यय किए 470 करोड़, कैंसर संस्थान के लिए 85 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री