हमीरपुर 15 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 और 20 अक्तूबर को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 19 अक्तूबर को कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन के बाद दोपहर बाद लगभग सवा एक बजे एनआईटी हमीरपुर के हैलीपैड पर उतरने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर बाद लगभग ढाई बजे हमीरपुर के बस स्टैंड पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस हमीरपुर में होगा। 20 अक्तूबर को सुबह साढे दस बजे मुख्यमंत्री पक्का भरो में नगर परिषद हमीरपुर के स्ट्रीट फूड हब और अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास करेंगे। करीब सवा ग्यारह बजे वह जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखेंगे तथा उसके बाद ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के गांव बैरू में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। दोपहर बाद वह करीब ढाई बजे आईटीआई रैल के हैलीपैड से शिमला लौट जाएंगे। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान