हमीरपुर 30 जून। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) के उप क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर में वीरवार 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रभारी अजय कुमार ने की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत में सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबीस का जन्म दिवस राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष के राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का विषय ‘एलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडीकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडीकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनीटरिंग सस्टेनेबल डेवल्पमेंट गोल्स’ रखा गया है। उन्होंने नीति निर्धारण व निर्माण में सांख्यिकी के बढ़ते महत्व पर भी प्रकाश डाला और भारत सरकार द्वारा प्रतिबद्ध सतत विकास लक्ष्यों-2030 को प्राप्त करने में सांख्यिकी की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार सांझा किए तथा सत्तत विकास लक्ष्यों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान