हमीरपुर 18 अगस्त। सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड हमीरपुर फील्ड अधिकारियों के 100 पदों को भरने के लिए 29 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि 21 से 30 वर्ष तक के दसवीं या बारहवीं पास तथा स्नातक डिग्रीधारक युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें साढे 12 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। अनुभवी उम्मीदवारों को साढे 22 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास दोपहिया वाहन होना जरूरी है। राजेश मेहता ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवा हिमाचल के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अन्य सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब