January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर में 23 को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करेगा कामगार कल्याण बोर्ड

हमीरपुर 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से 23 जनवरी को हमीरपुर के टाउन हॉल में एक जागरुकता एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
 श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने हमीरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के कामगारों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।।