January 3, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हमीरपुर में 4 को चंद्र कुमार करेंगे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

हमीरपुर 01 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश, भूस्खलन एवं बाढ़ से हुए व्यापक नुक्सान के आकलन और राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिला स्तर पर राहत एवं पुनर्वास समिति का गठन किया है। जिला हमीरपुर के लिए गठित राहत एवं पुनर्वास समिति की जिम्मेदारी कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार को दी गई है।
     चंद्र कुमार शुक्रवार को सुबह 11 बजे यहां हमीर भवन में जिला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक की अध्यक्षता करके नुक्सान के आकलन और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को इस समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।