हमीरपुर 15 मार्च। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 16 मार्च को लाइनों एवं पेड़ों की कांट छांट के कार्य के चलते हमीर होटल, वार्ड नंबर 5,7,8,9 और 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी, एचआरटीसी वर्कशॅाप, ठाकुर नर्सिंग होम, बाइ पास, नाल्टी रोड़, गौड़ा, खुडडी, दुलेहड़ा, गरथेड़ी, उसयाना, लोहारड़ा, भोटा चौक, हॉस्पिटल के आस-पास, हथली, घनाल तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी
गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – उपमुख्यमंत्री