हमीरपुर । विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि 15 अक्तूबर को बस स्टैंड हमीरपुर के इलेक्ट्रिकल वाहन चार्जिंग स्टेशन में एचटी केबल डालने का कार्य किया जाएगा। इस दिन अणुकलां, पूल्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कार्यालय व कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, प्रताप नगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन, गांधी गेट, अप्पर बाजार, नादौन चौंक, बस स्टैंड और साथ लगते क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे बिजली तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते मट्नसिद्ध, बाइपास, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, दोसड़का, डुग्घा, डुग्घा खुर्द, प्रताप गली, घनाल, अणु पंचायत घर और आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित
हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव