October 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हरोली कॉलेज में युवाओं को बताया मतदान का महत्व

ऊना, 27 मार्च। ऊना जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें युवाओं को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही यह सुनिश्चत किया गया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु या उससे अधिक के हो रहे जिस भी युवा ने अभी अपना वोट नहीं बनवाया है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। बता दें, वोट बनवाने के लिए 4 मई तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जा सकता है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। विशेषकर नए व युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने और मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।