November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

चंबा, 26 जनवरी: चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की और पुलिस, वनरक्षक, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस की महिला एवं पुरुष टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।यादविंदर गोमा ने अपने संबोधन में ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर तथा समृद्ध बनाने को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए यादविंदर गोमा ने कहा कि आधारभूत ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना प्रदेश सरकार सुनिश्चित बना रही है ।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आकांक्षी ज़िला चंबा के समग्र विकास को लेकर सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । ज़िला में जनवरी 2023 से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों एवं पुलों के निर्माण कार्यों पर 205 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं । इसके तहत 67 किलोमीटर नई सड़कों के निर्माण के साथ 81 किलोमीटर से अधिक सड़कों को पक्का किया गया और 9 पुलों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के साथ साथ 5 पुलों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा चंबा ज़िला को 64 करोड़ 30 लाख की धन राशि उपलब्ध करवाई गई । इसके साथ बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ 35 लाख रुपए का विशेष राहत पैकेज भी उपलब्ध करवाया गया । युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने को लेकर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िला में दिसंबर 2022 से 43 लाभार्थियों को लगभग 8 करोड़ रुपए के ऋण मामले स्वीकृत करने के साथ 1 करोड़ 55 लाख धनराशि का अनुदान उपलब्ध करवाया गया । लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुरू किए गए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का जिक्र भी उन्होंने अपने संबोधन में किया । लोगों को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िला में 115 आयुर्वेदिक संस्थानों के माध्यम से लगभग 2 लाख 74 हजार 428 लोगों का उपचार किया गया ।कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी,पूर्व सैनिक, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।