नादौन : आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में 14सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किए जा रहे हिंदी पखवाड़ेके अंतर्गत हिन्दी हमारी शान हिन्दी हमारा मान- विषय पर नारा लेखनप्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें विद्यार्थियों ने विविध रंगों काप्रयोग करते हुए कूची के माध्यम से कोरे कागज पर हिंदी भाषा से संबंधित नारेलिखे हुए चित्रित किये | जिसमें कक्षा- आठवीं के प्रियांश डोगरा ने प्रथम , रिदमअग्निहोत्री ने द्वितीय और इरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने बताया किचित्रकला भी विचारों की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम है अतः चित्रकलाको अधिक से अधिक महत्व दिया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने भावों कोमुक्त रूप से अभिव्यक्त कर सके; उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालतेहुए विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रेरित कियाऔर पखवाड़े में आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों औरप्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया |
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान