राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिला शिमला के रोहड़ू निवासी पूर्व वायु सैनिक प्रवीण कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है। अंशु चंदेल, कार्तिकेय शर्मा, अभिषेक सिंह ठाकुर और बबिता धीमान को भी एचएएस का कैडर मिला है। इनके अलावा आठ तहसीलदार, दो खंड विकास अधिकारी, एक जिला पंचायत अधिकारी और एक कोषाधिकारी भी चयनित हुए हैं।
वहीं, आयोग के सचिव डीके रतन ने कहा कि 16 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। 3 से 11 फरवरी 2023 तक मुख्य परीक्षा ली गई। 8 से 16 मई तक साक्षात्कार हुए। कुल 30 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 13 पद रिक्त रहे हैं। इनमें एचएएस के दो, तहसीलदार के छह, खंड विकास अधिकारी के तीन और कोषाधिकारी के दो पद शामिल हैं।ये बने हैं तहसीलदार और बीडीओशिवानी भारद्वाज, प्रियांजलि शर्मा, शिवाली ठाकुर, धीरज शर्मा, उमेश्वर राणा, निधि सकलानी, जितेंद्र सिंह और प्रिंस धीमान का चयन तहसीलदार पद के लिए हुआ है। सचिन ठाकुर जिला पंचायत अधिकारी चुने गए हैं। वैशाली शर्मा और आकृति ठाकुर का चयन खंड विकास अधिकारी और अनूप शर्मा का चयन कोषाधिकारी पद के लिए हुआ है।
एचएएस के नौ, एचपीएस के दो पदों के लिए 14 जून तक मांगे आवेदन
एचएएस के नौ और प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीएस) के दो पद भरने के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व