हमीरपुर 18 सितंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं को उक्त दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष छुट्टी का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तथा हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगर जिला हमीरपुर में कार्यरत इन राज्यों के कर्मचारी या अन्य कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष आकस्मिक अवकाश या विशेष सवैतनिक अवकाश मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को विशेष अवकाश के लिए अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
himachaltehalakanews
More Stories
बंगाणा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पारित
नगर परिषद ऊना को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित
एच. आई. वी. एड्स पर जिला स्तरीयप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता