करसोग उपमंडल के तहत आने वाले खरोड़ी नामक स्थान पर बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एचआरटीसी की बस के खाई में गिरने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की यह बस मैंढी से करसोग आ रही थी। खरोड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कहा जा रहा है कि बस दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।
बता दें की इस बस में 45 के करीब लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल हास्पिटल लाने का कार्य शुरू हुआ। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।इस हादसे में ड्राईवर और कंडक्टर को गहरी चोटें आई हैं और कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं। लेकिन अधिकतर लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अभी तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गीताजंलि ने की है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।कुछ लोगों को चोटें आई हैं और अधिकतर लोग सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।
More Stories
पेरिस पैरालंपिक में ऊना के लाल का कमाल, ऊंची कूद में रजत पदक जीत कर रचा इतिहाससीएम-डिप्टी सीएम ने दी बधाई
नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर ने मांगे आवेदन
मशरूम कल्टीवेशन हेतू प्रशिक्षण 5 अक्तूबर से शुरू- संदीप ठाकुर