December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

हीरानगर, पक्का भरो, झनियारी में बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 23 जून। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 25 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते पक्का भरो, श्यामनगर, हीरानगर, गोपालनगर, हिम अकादमी, झनियारा, केंद्रीय विद्यालय, गंदा नौण, मटाहणी, लडयाणा, झनियारी, दड़ूही, सलासी और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।