ऊना- मैसर्ज़ होलटन किंग पंडोगा द्वारा बुधवार 2 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में विभिन्न पदो ंके लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा क्यूसी कैमिस्ट्री, क्यूसी ऑफिसर, प्रोडक्शन ऑफिसर, अकाउंटेंट व मार्किटिंग के आठ अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्यूसी कैमिस्ट्री के पद हेतू शैक्षणिक योग्यता बीएससी मैडिकल व एमएससी बोटनी, क्यूसी ऑफिसर तथा प्रोडक्शन ऑफिसर के पदों हेतू बी फार्मा, एम फार्मा व दो साल का अनुभव, अकाउंटेंट के पद के लिए बी कॉम व एक साल अनुभव तथा मार्किटिंग के पद के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त इन पदो ंके लिए 18 से 50 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता