चंबा 7 मई:- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अपूर्व देवगन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित होगी।उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से 31 मई तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय देवेश नारायण ने बताया कि अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 ( अप्रैल 2022 से मार्च 2023 या जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 ) में कक्षा दसवीं में जिला चंबा के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पढ़ा होने के साथ जिला चंबा का स्थाई निवासी भी होना चाहिए।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं के परिणाम प्रतीक्षित अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222378, 9816631206, 8580467609, 9931587588 पर संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ब्लड सर्विस टीम ऊना मानवता के लिए कर रही बेहतरीन कार्य – जतिन लाल
गाहली और समराला में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी
भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला