February 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

12 अगस्त को ली जाएगी नशामुक्ति की शपथ

हमीरपुर । नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त को जिला हमीरपुर में भी सभी स्कूल-कालेजों, विश्वविद्यालयों, व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थानों एवं कार्यालयों में नशामुक्ति की शपथ ली जाएगी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी बहुत जरूरी है। तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचा सकते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 12 अगस्त को सुबह 9 बजे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ली जाने वाली शपथ के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें तथा इसमें सभी विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि शपथ के अलावा शिक्षण संस्थानों में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, पौधारोपण, खेलकूद, मैराथन और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा सकती हैं। उपायुक्त ने अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को भी नशा मुक्ति की शपथ लेकर इस अभियान में योगदान देने के निर्देश दिए हैं। अमरजीत सिंह ने कहा कि इन सभी गतिविधियों से संबंधित फोटो, वीडियो और मीडिया कवरेज की रिपोर्ट 15 अगस्त तक जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि इन्हें नशा मुक्त भारत अभियान ऐप पर अपलोड किया जा सके।