हमीरपुर 11 अगस्त। विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में 13 और 20 अगस्त को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव सलासी, सासन, झनियारी, दड़ूही, नेरी, खिल्ला, गरथेड़ी ब्राह्मणा, शिवनगर, नडियाणा, कमलाह, झनियारा, विकासनगर, जसकोट, जटेहड़ी, बहल भलवालां और साथ लगते गांवों में दोनों दिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि यह मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित