October 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी

हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड द्वारा बनाई गयी 132 केवी विद्युत लाइन का 30 मार्च को जाहू से बिझड़ तक नो लोड परीक्षण किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि यह विद्युत लाइन जाहू, देहरा, हटवाड़, सोनखर, पनतेहरा, मकड़यह, मलोट, डुमेहर, लोहट, बेहड़ा, मिहारा चरोट, जंदहोत, हरनोट, बघेत, बाड़ी चौक, बरोटा, डुमेहर, लेहरी सरेल, सुसनाल, हरी देवी, हरी तलयानगर, भैल, लहरा, सुगलानी, घुमरथ, नंदल, धंगोटा, पैरवीं, बल्ह ब्राह्मणा, बल्ह बिहाल, टिक्कर, नरगोल, पट्टा नठुन, पट्टा ब्राह्मणा, कोटला और कई अन्य गांवों से गुजर रही है। सहायक अभियंता ने इन गांवों के बाशिंदों से आग्रह किया है कि वे इस विद्युत लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति में सहायक अभियंता सुरेश कुमार के मोबाइल नंबर 8894883688, कनिष्ठ अभियंता सनी कुमार 8219346661 और कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार के मोबाइल नंबर 8219710728 पर संपर्क किया जा सकता है।