ऊना – जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ऊना-जैजों से कुठार बीत सड़क के बीच यातायात बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंन बताया कि इस रोड़ पर 17 दिनों यानि 4 से 20 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश कुठार बीत लिंक रोड़ को बारिश की वजह से हुए नुक्सान के मुरम्मत कार्य को सुचारू रूप से करने के दृष्टिगत जारी किए गए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ