बड़सर 25 जुलाई। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में हुए भारी नुक्सान के बाद प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं तथा उन्हें राहत प्रदान की है। इनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा राहत कोष भी स्थापित किया है तथा प्रदेशवासियों से इस कोष में यथासंभव अंशदान की अपील की है। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि इस कोष में अंशदान के लिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। विधायक ने बताया कि कई लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार अपनी नेक कमाई से अंशदान की राशि के चेक उन्हें सौंपे हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बड़सरवासियों द्वारा दिए गए लगभग 4 लाख 86 हजार रुपये के अंशदान के चेक शीघ्र ही मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे।-0-
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका