December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान

ऊना, 22 अगस्त – भारत मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा अगले 72 घंटों के दौरान के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 25 अगस्त तक जिला ऊना के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, अचानक बाढ़ और पहाड़ी वाले क्षेत्रों में भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है। डीसी राघव शर्मा ने जिलावासियों को स्वां नदी एवं अन्य खड्डों, नालों के पास न जाने और पहाड़ी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण ऐसे क्षेत्रों के समीप जाने से परहेज करें। बारिश से संबंधित नुकसान एवं दुर्घटना की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1077 पर काॅल करके दें।