चंबा, 25 सितंबर: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार 27 सितंबर को चंबा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे । विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे चंबा पहुंचेंगे तथा शाम 5 बजे डलहौजी के लिए रवाना होंगे । रात्रि ठहराव उनका डलहौजी रहेगा।कृषि मंत्री 28 सितंबर को सुबह ज्वाली के लिए रवाना होंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
गाहली और समराला में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी
भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
मॉडल सोलर विलेज को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम : अमरजीत सिंह