बिलासपुर 26 अक्तूबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक किया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने मतदाता सूचियों के विशेष सक्षिप्त पुर्निक्षण के सम्बन्ध मंे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियो के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होने बताया कि इस अबधि के दौरान दावे तथा आक्षेप प्राप्त किये जाएगें और उन पर निर्णय लेने के उपरान्त मतदाता सूचियों को दिनांक 5 जनवरी को अन्तिम रूप में प्रकाशित किया जाएगा।उन्होने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त किये गए अभिहित अधिकारियों के पास 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक निशुल्क निरिक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।उन्होने बताया कि फाटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में दिनांक 27 अक्तूबर 2023 को होगीं उन्होने बताया कि दावें आक्षेप दाखिल करने की अवधि 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक रहेगी। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में 4 व 5 नवम्बर 2023 तथा 18 व 19 नवम्बर 2023 को विशेष अभियानों चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि दावे व आक्षेलों का निपटारा 26 दिसम्बर 2023 तक तथा फाटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 तक होगा।उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मलित किये जाने के लिए चार तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर निर्धारित की गई है। इन तिथियों को अथवा इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए फार्म 6 भरकर आवेदन कर सकते है।उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन प्ररूप 6 भरें तथा अप्रवासी निर्वाचकों के लिए मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने हेतू आवेदन फॉर्म प्ररूप 6 क भरे। मतदाता सूची से नाम हटवाने हेतू आवेदन प्रारूप 7 पर तथा विद्यमान निर्वाचन नामावली में विवरणों की शुद्धि करवाने तथा इसके अतिरिक्त ईपीआईसी प्रतिस्थापन दिव्यांगजन चिन्हिनाकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार निवास स्थानांतरण हेतु आवेदन प्रारूप 8 भरकर करें।उन्होने राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से इस सम्बन्ध में अपने संगठनों के अधीन बैठक कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया ताकि प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुचाकर लोकतन्त्र की सुदृढता के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया जा सके।बैठक में भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस की ओर से प्रवीण शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अतुल दास, तहसील निर्वाचन ऊषा चौहान उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा