जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक कस्बे नादौन में 3 से 5 नवंबर को नादौन मेंआयोजित होगी एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धाएं आयोजित कीजाएंगी। इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशनने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन केप्रदेश अध्यक्ष सतपाल रायजयादा एवं इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन केपदाधिकारियों ने संयुक्त बैठक करके चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षाकी। हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल रायजयादा(पूर्व विधायक) एवं राज्य मीडिया प्रभारी अक्षत जैन ने कहा कि हिमाचलप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के पास स्थित ऐतिहासिक कस्बे नादौनमें रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर स्पोर्ट्स और एडवेंचर टूरिज्म की भी काफीअच्छी संभावनाएं हैं। इसलिए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केनिर्देशानुसार यहां एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हैमुख्यमंत्री स्वयं इसके उदघाटन या समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूपभाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतपालरायजयादा (पूर्व विधायक) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पूर्व एवं महिला टीमभी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय टीमों केअतिरिक्त अलावा देश के विभिन्न राज्यों, थल सेना, बीएसएफ, अन्यअर्द्धसैनिक बलों तथा हिमाचल की स्थानीय टीमें भी इसमें भाग लेंगी। इसमौके पर राज्य उपाध्यक्ष अनीता एवं कोषाध्यक्ष शिष्ट गौतम एवं राज्यकार्यकारिणी सदस्य मुदस्सर भट्ट इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन