सुजानपुर । सुजानपुर-संधोल मुख्य सड़क पर पलाही में मैहली खड्ड के पुल के आस-पास के क्षेत्र में जमा हुई रेत, बजरी और पत्थर की नीलामी प्रक्रिया बुधवार को पूर्ण कर ली गई। एडीसी मनेश यादव की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में हुई इस खुली नीलामी में 5 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान राजेश सिंह ने सबसे अधिक 3,19,00,000 रुपये की बोली लगाकर खुली नीलामी को अपने पक्ष में किया। इस अवसर पर एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा, नीलामी समिति के अन्य सदस्य और खनन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा