भोरंज 18 अगस्त। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत दसमल-कोट कंगरी सडक़ के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करवाने के लिए इस सडक़ पर यातायात 30 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए भोरंज के एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते दसमल-कोट कंगरी सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 30 अगस्त तक बंद की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक ऊना-मंडी एक्सप्रेस हाईवे या लदरौर-हटवाड़-जाहू मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार इस दिन होंगे, जानिए कब
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना