January 20, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

4 जून को होगा बाई साइकल रैली का आयोजन!

चंबा 30 मई:– जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट बाई साइकिल रैली का आयोजन मिलेनियम गेट चंबा से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय चंबा द्वारा इस बाई साईकिल रैली का आयोजन मिलेनियम गेट चंबा से शनि देव मंदिर मुगला तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 मई 2023 तक 10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा रैली में भाग ले सकते हैं।इच्छुक प्रतिभागी अपनी बाई साइकिल और हेलमेट साथ लेकर 4 जून को प्रातः 7:30 बजे मिलेनियम गेट चंबा पहुंचना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य साईकिल को पर्यावरण मित्र यातायात के माध्यम के रूप में प्रसारित करना है। रैली में रेसिंग साइकिल के साथ सामान्य साईकिल का भी प्रतिभागी उपयोग कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उपाध्यक्ष बाई साइकिल एसोसिएशन चंबा अखिलेश के दूरभाष नंबर 88944-09446 और कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंबा के दूरभाष नंबर 01899-224403 पर संपर्क कर सकते हैं।