December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

44 मामलों पर कार्रवाई करके 16,83,387 रूपये कर वसूला- विनोद डोगरा

ऊना – राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना द्वारा आगामी त्यौहारी सीज़न के मद्देनज़र जिला में दिन-रात चैंकिंग की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 44 मामले चोरी के पकड़े गए जिससे 16 लाख 83 हज़ार 387 रूपये कर के रूप में वसूले गए जिसमें 11 मामले सोना-चांदी की चोरी के थे।उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गगरेट बाज़ार में स्थित दो स्वर्णकारों की दुकानों पर दबिश देकर स्टॉक व रिकॉड सहित उनके बैंक खातों की स्टेटमेंटस को भी जांचा। उन्होंने बताया कि एक स्वर्णकार के लॉकर में से भारी मात्रा में सोना मिला है जिसका मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं मिला जिसके लिए विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर/जीएसटी नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।इसके अतिरिक्त सितम्बर माह में विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला में अवैध शराब के 2 मामलें पकडे़ गए जिसमें 324 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि गगरेट क्षेत्र के एक बार के स्टॉक व रिकॉर्ड की जांच भी की गई। यह बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपित व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। बार लाईसेंस उक्त आरोपित व्यक्ति के निकट रिश्तेदार के नाम पर है। इस दौरान वहां पर बिना आबकारी परमिट के शराब बरामद की गई जिसके उपरांत शराब को मौके पर ही सील कर दिया गया तथा बार लाईसेंस को रद्द करने हेतु मामला समाहर्ता पालमपुर को भेज दिया गया है।