December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

7 से 9 जून तक चंबा प्रवास पर होंगे लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

चंबा:- लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 7 जून से जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमादित्य सिंह 7 जून को सुबह 10:30 बजे बनीखेत और 11:30 बजे डलहौजी में खेल मैदानों का निरीक्षण करेंगे।

उसके उपरांत दोपहर बाद 3:00 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भलेई का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को भी संबोधित करेंगे।उन्होंने बताया कि 8 जून को लोक निर्माण मंत्री प्रातः 10:00 बजे तीसा नाला पर निर्मित पुल का लोकार्पण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भंजराडू में जनसभा को संबोधित करेंगे।उन्होंने बताया कि इसी दिन सायं 5:00 बजे परेल में रावी नदी पर पुनः निर्मित पुल का लोकार्पण करने के साथ लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। मंत्री का रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा।लोक निर्माण मंत्री 9 जून को प्रातः 10 बजे परिधि गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे