March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिव्यांग राजन कुमार को मिला विशेष सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमीरपुर जिला के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र, भगेटू गाँव के निवासी श्री राजन कुमार को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल के द्वारा प्रदान किया गया।श्री राजन कुमार, जो 100% दिव्यांग हैं, ने अपने शारीरिक कठिनाइयों को दरकिनार कर समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस असाधारण प्रयास और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया। यह प्रमाण पत्र उन्हें 15 अगस्त 2024 को हमीरपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।इस अवसर पर डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा, “श्री राजन कुमार जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया है कि शारीरिक बाधाएँ भी सामाजिक सेवा के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकतीं।”समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने श्री राजन कुमार के कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

यह सम्मान न केवल श्री राजन कुमार की उपलब्धियों का प्रमाण है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणा है कि वे भी समाज सेवा में अपना योगदान दें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।