February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

78 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 07 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल वीरवार को जल शक्ति विभाग के लगभग 78 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जल शक्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्र दत्त लखनपाल गांव बतलाऊ और साथ लगते क्षेत्रों की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए शुक्कर खड्ड में नए परकोलेशन वैल का शिलान्यास करेंगे। इस परकोलेशन वैल पर लगभग 41.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक जल शक्ति विभाग के बड़सर मंडल के मंडलीय भंडार की आधारशिला भी रखेंगे। इस भवन के निर्माण पर लगभग साढे 36 लाख रुपये की लागत आएगी। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को जल शक्ति विभाग के दो विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।