December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

798 पदों को भरने के लिए आवेदन के लिए अंतिम दिन कल

शिमला :- प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की भर्ती एजेंसी एचपीयूएसएसएल एसोसिएट्स/ऑर्गेनाइजेशन ने क्लर्क लिपिक/सुपरवाइजर / मैनेजर /ऑफिसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से (798) पदों को भरा जाएगा. *यहां करें आवेदन:-* इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर 7 अप्रैल 2023 अंतिम तिथि तक शाम 5:00 P.M बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे. उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम सहित अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट ,हिमाचली बोनाफाइड , रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, साधारण एवं (PDF) पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजेंसी के उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य भेजें. उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी.

यह पद भरे जाएंगे :- भर्ती एजेंसी के जनरल सचिव विनीत कुमार ने बताया ,कि इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) , इंडस्ट्री हेल्पर, सुपरवाइजर कम साइट इंजीनियर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वेल्डर, फिटर ,कोरियर एग्जीक्यूटिव ,इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, पेंटर एंड इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर रिसेप्शनिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ,फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, टेलीकॉलर, ऑफिस बॉय, जनरल हेल्पर, स्टॉक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, टीम मैनेजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, फूड पैकिंग हेल्पर, सिस्टम ऑपरेटर, कैप्टन वेटर हेड , बारमैन, सिविल इंजीनियर ,मैकेनिकल इंजीनियर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, फायर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर ,चेकर, टोली बॉय, फूड डिस्पैच सुपरवाइजर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, मीटर रीडर, कार्यालय सहायक ,पीएन कम चौकीदार के पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं. अनुबंध समाप्ति के बाद इन्हें पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर/ स्थाई नियुक्तियां दी जाएगी .

आयु सीमा :- इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है .

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:- :इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर ,एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए ,बीएससी ,एमएससी, बीकॉम , एमकॉम, आईटीआई डिप्लोमा, स्टाफ नर्स एएनएम/ जीएनएम, डिप्लोमा/ डिग्री हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

चयन प्रक्रिया :- भर्ती एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित /छटनी परीक्षा एवं ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा.

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम/ (Syllabus) विषय:- लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, हिस्ट्री , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप / (MCQ) एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि इंटरव्यू प्रक्रिया (25) क्रमांक की होगी , जिसमें जनरल हिमाचल सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे . लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे तक का समय दिया जाएगा. निर्धारित समय के मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी.

लिखित परीक्षा की तिथि/ दिनांक एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी.

लिखित परीक्षा का परिणाम :- उम्मीदवार लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई 2023 को एजेंसी की ऑफिशियल/ अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर पर देख सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. सभी नियुक्त/ चुने गए उम्मीदवारों की सूची/ रिकॉर्ड एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर जून माह के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध रहेगी.

यह रहेगा आवेदन शुल्क:- यहां स्पष्ट बता दें, कि सभी पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी/ जनरल कैटेगरी /एससी/ एसटी/ ओबीसी/ फ्रीडम फाइटर/ स्वतंत्रता सेनानी/ दिव्यांग/ अनुसूचित जाति /एपीएल/ बीपीएल के वर्गों की कैटेगरी के लिए 1,850 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों को Appointment Letter /Order नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग ऑर्डर (India Post) भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर एवं उम्मीदवार की जीमेल आईडी पर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. जिसमें 1 सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों को जॉइनिंग करने के निर्देश दिए जाएंगे. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया 30 मई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी.

यह रहेगा मासिक वेतनमान:- भर्ती एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रॉस Grade Pay:- 10755/-R’s से लेकर Grade Pay:- 35625/- R’s रुपए सीटीसी ग्रॉस वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड , पीएफ, जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ), ईएसआई, ग्रेच्युटी , मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, बोनस, इंसेंटिव, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी. *यहां मिलेगी तैनाती:-* यह सभी पद प्रदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों, सेमी गवर्नमेंट विभाग , स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, स्टेट रूरल कॉरपोरेशन , स्टेट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड , मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल , पीएचसी सेंटर, होटल एंड मैनेजमेंट, इंफिनिक्स, रिलायंस, एयरटेल एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस इंडिया लिमिटेड, केसियो , सैमसंग ,एलआईसी इंडिया लिमिटेड, एचडीबी , एलजी, गैमन इंडिया, जेड फ्लश , बजाज फाइनेंस, मणिपुरम, एमटी ऑटोक्राफ्ट, न्यूटेक फिल्टर, इंश्योरेंस सेक्टर ,फाइनेंस सेक्टर, ऐमेज़ॉन , जिओ, हौंडा, मारुति, मॉल, कॉल सेंटर, स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी, सिपला इंडिया लिमिटेड, गोदरेज इंडिया लिमिटेड, कैडबरी, चेकमेट, पैराग्रीन गार्डिंग , वर्धमान टेक्सटाइल , एवं हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया (एचपीयूएसएसएएल) एजेंसी के माध्यम से ही की जा रही है. इन सभी पदों को भरने के लिए भर्ती एजेंसी के साथ विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों ने (एमओयू) अथॉरिटी लेटर साइन किया है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के हिस्से में (278) पद ही आरक्षित किए गए हैं.

यहां करनी होगी जॉइनिंग :-एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ,सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला ,मनाली, उन्ना, सिरमौर, पंजाब, हरियाणा,मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला ,जीरकपुर, जालंधर, लुधियाना, दिल्ली एनसीआर, नोएडा, गुड़गांव, इत्यादि शहरों/ क्षेत्रों में जॉइनिंग दी जा सकती है.

आवश्यक सूचना:- सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पुलिस स्टेशन एसएचओ/ एसपी/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करना होगा एवं उम्मीदवार का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट/ न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए यदि किसी भी उम्मीदवार का जोइनिंग /नियुक्ति के बाद अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है, तब भर्ती एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से (Terminate) निष्कासित करने का (Right) अधिकार सुरक्षित रहेगा. इस अधिसूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है. इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर एवं एजेंसी (एचआर) के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.