बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में बहुउद्देशीय खेल मैदान में खेली जा रही बाबा बालक नाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का नोंबा लीग मैच हीरा सुपर इलेवन और भगतपुर के बीच में खेला गया। भगतपुर सुपर इलेवन क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भगतपुर सुपर इलेवन की शुरुआत काफी खराब हुई भगतपुर टीम 12 ओंबरों में ऑल आउट होकर 80 रन ही बना पाई ।जिसमें शशि 38, संजू ने 21ने रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हीरा सुपर इलेवन ने अबू शर्मा 28 रन,चौधरी 21 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से6.4 ओंबरों में 2 विकेट के नुकसान से आसानी से मैच जीत लिया हीरा सुपर इलेवन के गेंदबाज कपु को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का दसवां लीग मैच चौधरी टेंट हाउस शाहतलाई और पुलिस थाना शाह तलाई सुपर इलेवन के बीच खेला गया। चौधरी टेंट हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओंबरों में सात विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाएं जिसमें रजत ने 32 और अंकु शर्मा ने शानदार 30 रन बनाए। पुलिस थाना शाहतलाई सुपर इलेवन के गेंदबाज संजू ने 3,अनिल और मनोज ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओंबरों में पुलिस थाना शाह तलाई सुपर इलेवन टीम के ओपनर बल्लेबाज मनोज और विक्स ने आठ ओंवरों में शानदार 72 रनों की पार्टनरशिप की। मनोज के आउट होने पर अनिल ने बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में नबाद 25 रन बनाए और आसानी से मैच को जीत लिया। 2 विकेट और 25 रन बनाने के लिए पुलिस थाना सुपर इलेवन शाह तलाई के खिलाड़ी अनिल को 2 विकेट और नवाद 25 रन बनाने के लिए मैच के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अब्दुल खालिक ने अनिल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाबा बालक नाथ क्रिकेट प्रीमियम लीग में कुल 32 टीम में हिस्सा ले रही है जिसमें विजेता टीम को 51000 और उप विजेता टीम को 31000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में आयोजक कमेटी की कोई भी टीम हिस्सा नहीं लगी। यह जानकारी बाबा बालक नाथ प्रीमियर लीग आयोजक कमेटी के प्रधान प्रदीप कतना ने दी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा