March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

डाकघरों में आधार कार्ड अपडेट करने को चलेगा विशेष अभियान

धर्मशाला, 28 दिसंबर। धर्मशाला डाक मंडल के धर्मशाला, भडवार, चचियां, चड़ी, डमटाल, दाड़ी, दरंग, हार चक्कियां, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड, इंदौरा, कंदरोरी, मैकलोडगंज, नुरपुर सलियाली, शाहपुर, पालमपुर, एयूसी, आलमपुर, बैजनाथ, भवाना, बीड़, चढ़ियार, चैबिन, डरोह, धीरा, जयसिंहपुर, खैरा, लंबागांव, मलखेहर, मारंडा, नौरा, पाहड़ा, पंचरूखी, पपरोला, राजपुर, तारागढ़, थुरल में आधार कार्ड अपडेट करने तथा नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल रविंदर कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि विशेष अभियान के तहत एक जनवरी 2024 से लेकर तीन जनवरी 2024 तक लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। प्रातः नौ बजे से लेकर 12 बजे तक आधार कार्ड अपडेट तथा नए आधार कार्ड बनवाने के लिए संबंधित डाकघरों में इच्छुक लोग संपर्क कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-228170 पर संपर्क किया जा सकता है।