March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बाल आश्रम मैहला के बच्चों कों गर्म कमल तथा फल बाँटे नव वर्ष की भी बच्चों को दी शुभकामनाएं

चम्बा, 1जनवरी: उपायुक्त एवम् अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी चंबा श्री अपूर्व देवगन व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता देवगन ने साथ मिल कर बाल आश्रम मैहला के बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर नवबर्ष की शुभकामनाएं दी l इसके साथ बच्चों को गर्म कमल तथा फल , रिफ्रेशमिनट प्रदान की l इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा श्री अमित मेहरा , सहायक आयुक्त विकास एवं भू अधिग्रहण अधिकारी चमेरा निशांत जसवाल,रैड क्रॉस सचिव नीना सहगल , बीडीओ मैहला उपस्थित रहे l