चम्बा, 1जनवरी: उपायुक्त एवम् अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी चंबा श्री अपूर्व देवगन व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता देवगन ने साथ मिल कर बाल आश्रम मैहला के बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर नवबर्ष की शुभकामनाएं दी l इसके साथ बच्चों को गर्म कमल तथा फल , रिफ्रेशमिनट प्रदान की l इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा श्री अमित मेहरा , सहायक आयुक्त विकास एवं भू अधिग्रहण अधिकारी चमेरा निशांत जसवाल,रैड क्रॉस सचिव नीना सहगल , बीडीओ मैहला उपस्थित रहे l
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा