डीएवी भडोली स्कूल में ईईडीपी शिक्षकों के लिए दो दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 5,6 जनवरी 2024 को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर एचपी जोन -डी श्री वीके यादव एआरओ, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एड क्लस्टर हेड के दिशा निर्देश में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में प्रिंसिपल डीएवी बागनी श्री एम आर राणा, प्रिंसिपल डीएवी धर्मशाला श्री विपिन जिटशू, प्रिंसिपल डीएवी भडोली श्री सुरजीत कुमार राणा उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में नर्सरी से दूसरी कक्षा को पढ़ने वाले अध्यापकों में -डीएवी पालमपुर,डीएवी धर्मशाला,डीएवी लाजियानी,डीएवी कांगू,डीएवी हमीरपुर, डीएवी भडोली ,डीएवी बागनी डीएवी नरवाना ने भाग लिया।कार्यशाला में अध्यापकों ने कक्षा में आने वाली समस्याओं को आपस में सांझा किया और उनका समाधान किया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा